1 / 8हाल ही में दीया मिर्जा अपने पति साहिल संघा के साथ बांद्रा में डिनर डेट एन्जॉय करती नजर आईं।2 / 8इस लुक में दीया बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं।3 / 8आखिरी बार दीया को फिल्म 'संजू' में देखा गया था।4 / 8इस फिल्म दीया के अपोजिट रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए थे।5 / 8उनकी इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था।6 / 8दीया ने प्रोड्यूसर साहिल संघा से 18 अक्टूबर, 2014 को शादी की थी।7 / 8दीया और साहिल दोनों कई अवॉर्ड फंक्शन और अक्सर मुंबई की सड़कों पर नजर आ ही जाते हैं।8 / 8दीया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'फिल्म रहना है तेरे दिल' से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट आर माधवन नज़र आये थे।