1 / 8संजय दत्त इन अपनी आने वाली फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं, इसी बीच अपने बिजी शेड्यूल से वक़्त निकाल कर अपनी पत्नी मान्यता और बच्चों के साथ डिनर करने पहुंचे।2 / 8इस दौरान संजय ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में दिखे, वहीं मान्यता ब्लैक एंड व्हाइट कलर की सिंगल ड्रेस में नजर आईं।3 / 8रेस्तरां से निकलते वक़्त पूरी फैमिली की कई तस्वीरें क्लिक हुईं।4 / 8वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त के साथ फिल्म 'पानीपत' में अर्जुन कपूर और कृति सेनन नजर आएंगी।5 / 8इसके फिल्म के अलावा संजय जल्द ही फिल्म 'तोरबाज़' की शूटिंग शुरू करेंगे।6 / 8संजय की ये सभी तस्वीरें मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं।7 / 8संजय दत्त और मान्यता के दो बच्चे हैं।8 / 8उनके नाम हैं इकरा और साहरान दत्त।