1 / 12सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।2 / 12इस फिल्म में आयुष शर्मा के साथ वरीना हुसैन भी हैं। 3 / 12 खास बात यह है कि दोनों ही स्टार्स की ये डेब्यू फिल्म है।4 / 12 ‘लवरात्रि’ प्रसिद्ध गुजराती लेखक और स्क्रिप्ट राइटर नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गई है। 5 / 12फिल्म का यह ट्रेलर में डांस, रोमांस और एक्शन से भरपूर है। फिल्म में आयुष शर्मा एक स्टूडेंट के रोल में हैं जो कॉलेज में 'गरबा' के फेस्टिवल को ऑर्गेनाइज कर रहे हैं। 6 / 12 वहीं वरीना विदेश से नवरात्रि का त्यौहार मनाने आई हैं जहां उनकी मुलाकात आयुष से होती है।7 / 12वहीं इस फिल्म के ट्रेलर में अरबाज खान और सोहेल खान भी नजर आ रहे हैं। जो पुलिसवाले की भूमिका में हैं।8 / 12फिल्म की कहानी गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 9 / 12 'लवरात्रि' में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन के अलावा राम कपूर, रोनित रॉय, सोहेल खान और अरबाज खान भी होंगे।10 / 12फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला पहली बार निर्देशन कर रहे हैं। 11 / 12बता दें कि कुछ दिनों पहले सलमान खान की आवाज में 'लवरात्रि' का टीज़र रिलीज हुआ था। 12 / 12जिसमें सलमान कहते हैं- 'लवरात्रि' ये कहानी है प्यार और मोहब्बत की, प्यार किया नहीं जाता हो जाता है।