1 / 9सलमान खान ने जैसे ही ट्विटर पर इस बात का ऐलान किया कि मुझे लड़की मिल गई। 2 / 9तभी से लोगों ने ट्विटर पर उनकी खिल्ली उड़ना शुरू कर दिया।3 / 9एक ने तो लिखा कि 'नाती की उम्र में लड़की ढूढ़ रहे हो, बहुत सही'।4 / 9बता दें वैसे सलमान ने अपनी फिल्म के लिए नई हीरोइन मिलने का ऐलान किया था।5 / 9जी हाँ कुछ देर बाद सलमान ने ट्विटर पर उस हीरोइन की तस्वीर को भी साझा किया है।6 / 9वरिना हुसैन उनकी अगली फिल्म की हीरोइन हो सकती हैं।7 / 9सलमान इससे पहले भी अपनी फिल्मों के लिए नए चेहरों को फिल्मों में मौका दे चुके हैं।8 / 9एक ने तो सलमान के लिए लिख दिया कि लड़की कोनसा आपको पहलीबार मिली है।9 / 9इसके बाद एक ने ट्वीट करके लिखा, कि 'वर्जिन सल्लू भाई की तपस्या टूट गयी'।