1 / 7बॉलीवुड एक्टर्स मौनी रॉय और राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन चाइना' का ट्रेलर 18 सितम्बर को रिलीज़ कर दिया गया है।2 / 7ट्रेलर लॉन्च के दौरान मौनी रॉय का व्हाइट आउटफिट में बेहद में बोल्ड अवतार नजर आया3 / 7मौनी इस फिल्म में राजकुमार राव की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी4 / 7राजकुमार और मौनी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे5 / 7मौनी रॉय और राजकुमार राव ट्रेलर लॉन्च पर कुकिंग करते नजर आए6 / 7मौनी और राजकुमार की फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी और बिजनेस मैन की कहानी को पेश करता है। फिल्म 25 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज हो रही है।7 / 7निखिल मुसाले द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म में परेश रावल, बोमन ईरानी, अमायरा दस्तूर, सुमीत जोशी, मनोज व्यास भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं।