1 / 7एक्टर पूरब कोहली कोरोना वायरस पॉजिटीव की खबर सामने आई थी2 / 7पूरब कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात की जानकारी शेयर की3 / 741 वर्षीय अभिनेता पूरब कोहली अभी लंदन में हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने घोषणा की कि उनके डॉक्टर ने उन्हें और उनके परिवार के लक्षणों को देखने के बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव कहा। 4 / 7पूरब हिंदी सिनेमा में फिल्म रॉक ऑन जैसी फिल्मों के लिए जाने जातें हैं5 / 7पूरब और उनका परिवार इन दिनों डॉक्टरों की देख रेख में हैं6 / 7पूरब कोहली ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म बस यूँहीं से की थी।7 / 7 उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान काफी संघर्ष के बाद फरहान खान निर्देशित फिल्म रॉक ऑन से मिली।