1 / 8दिल्ली की रहने वाली ये मॉडल और एक्ट्रेस पूजा गुप्ता अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं2 / 8एक्ट्रेस पूजा गुप्ता (Puja Gupta) ने भी इंस्टाग्राम पर बाथटब में नहाते हुए अपनी कई फोटो शेयर कर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है3 / 8पूजा गुप्ता की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं4 / 8मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पूजा गुप्ता साल 2007 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं5 / 8रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म फालतू से पूजा गुप्ता ने बॉलीवुड डेब्यू किया था6 / 8साल 2011 में आई ये एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें रितेश देशमुख और अरशद वारसी जैसे अभिनेता नजर आए थे7 / 8फालतू के अलाावा पूजा गुप्ता फिल्म शॉर्टकट, रोमियो, गो गोवा गोन, हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं8 / 8'गो गोवा गोन' की सफलता के बाद अब 'गोवा गोन 2' का भी ऐलान हो चुका है जो कि साल 2021 में रिलीज होगी और इस फिल्म में भी पूजा गुप्ता नजर आएंगी