1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस Priyanka Chopra आज अपने पति और हॉलीवुड सेलिब्रिटी Nick Jonas के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रही हैं।2 / 8Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Anniversary इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।3 / 8पिछले साल यानी एक दिसंबर 2019 को प्रियंका चोपड़ा और निक ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। 4 / 8इसके बाद 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे।5 / 8शादी होने के बाद प्रियंका और निक ने दिल्ली में रिसेप्शन दिया था।6 / 8इस पार्टी में बॉलीवुड हस्तियों सहित पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। 7 / 8शादी के बाद से ही प्रियंका और निक की एकसाथ कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। 8 / 8दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत की अगर हम बात करें तो यह 2016 से शुरु हुई।