हैलोवीन डे पर कुछ इस अंदाज में चुलबुल पांडे से मिलीं प्रीति जिंटा, देखें Photos

By ज्ञानेश चौहान | Published: October 31, 2019 03:30 PM2019-10-31T15:30:45+5:302019-10-31T15:30:45+5:30

Next

हैलोवीन डे पर प्रीति जिंटा ने चुलबुल पांडे उर्फ सलमान खान के साथ फोटो शेयर की है।

फोटो शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा- इस हैलोवीन मैं यू.पी में किसी खास से मिली।

इस फोटो में प्रीति जिंटा पुलिस की टी-शर्ट पहनी नजर आ रही हैं और चुलबुल पांडे स्टाइल में कॉलर पर पीछे की तरफ चश्मा लगाया हुआ है।

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म दबंग-3 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

हैलोवीन पर प्रीति ने सलमान खान के साथ एक और तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में प्रीति और सलमान दोनों ही सामने की तरफ देखते नजर आ रहे हैं।

फिल्म दबंग-3 में सलमान खान पुलिस वाले चुलबुल पांडे का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

प्रीति जिंटा की ड्रेस के पीछे पुलिस लिखा हुआ है।