1 / 7इन दिनों पूरी मुंबई जहां मूसलाधार बारिश से परेशान हैं, इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हाल ही में अपने स्टाइलिश अंदाज के साथ मुंबई के बांद्रा में नजर आईं।2 / 7अदिति इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Psycho' के कड़ी मेहनत कर रही हैं।3 / 7अदिति बॉलीवुड में आखिरी बार फिल्म 'दास देव' नजर आई थी।4 / 7अदिति ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'डेल्ही 6' से किया था।5 / 7अदिति के साथ इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर लीड रोल में थे।6 / 7अदिति 'रॉकस्टार', 'मर्डर 3', 'खूबसूरत', 'फितूर', 'भूमि' और 'पद्मावत' जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं।7 / 7अदिति आमिर खान की पत्नी किरण राव की कजिन बहन हैं।