1 / 7करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभा चुकीं मालविका राज हाल ही में मुंबई के बांद्रा में बेहद बोल्ड और हॉट अवतार में नजर आईं।2 / 7फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में मालविका के साथ शाहरुख खान, काजोल और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे।3 / 7इन दिनों मालविका अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म के लिए खूब मेहनत कर रही हैं।4 / 7मालविका जल्द ही डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंजिंग के अपोजिट एक्शन थ्रिलर फिल्म 'स्क्वाड' में नजर आएंगी।5 / 7उनकी इस फिल्म का निर्देशन ज्योति कपूर दास कर रही हैं।6 / 7इस फिल्म के लिए मालविका ने एक्शन सीन्स को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं।7 / 7मालविका और रिनजिंग की यह फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है।