1 / 10हाल ही में सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।2 / 10इन सभी तस्वीरों में सोनम बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।3 / 10बता दें सोनम कपूर इस समय अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं।4 / 10खबरों के मुताबिक सोनम 8 मई को शादी करने जा रही हैं।5 / 10सोनम और आनंद आहूजा की शादी की तारीख से लेकर गेस्ट की लिस्ट तक हर चीजें तय हो गई हैं।6 / 10ये कपल 8 मई को शादी के बंधन में बंधेगा।7 / 10ऐसे में दोनों की शादी को लेकर हर रोज नई-नई खबरें सुर्खियों में हैं।8 / 10सोनम के लिए मई का महीना ताउम्र खास रहने वाला है। इसकी 3 वजहें हैं।9 / 10दरअसल, सोनम के भाई की फिल्म भी मई में ही रिलीज हो रही है।10 / 10सोनम 14 और 15 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी और सोनम कपूर की मच अवेटेड फिल्म वीरे दी वेडिंग 1 जून को रिलीज हो रही है।