1 / 7मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इस समय लगातार अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में मलाइका और अर्जुन बांद्रा के रेस्तरां में डिनर डेट एन्जॉय करने के बाद एक साथ दिखे।2 / 7मलाइका इस दौरान ग्रीन कलर की ऑउटफिट में दिखीं वहीं अर्जुन कैजुअल लुक के साथ ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लू जीन्स में दिखे।3 / 7मलाइका और अर्जुन ज्यादातर इवेंट्स और पार्टीज में एक साथ दिख ही जाते हैं।4 / 7खबरों की मानें तो मलाइका और अर्जुन इस साल अप्रैल में एक दूसरे से शादी कर सकते हैं, लेकिन इस बात को लेकर दोनों अभी तक मीडिया किसी तरह की ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दी है।5 / 7मलाइका अक्सर अपने फैशन सेंस और फिटनेस से फैंस की इम्प्रेस करती रहती हैं।6 / 7मलाइका ने हाल ही सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, इस तस्वीरों पर अर्जुन ने कमेंट करते हुए लिखा था 'ए रॉयल मेश'।7 / 7फिलहाल अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'इंडिया मोस्ट वांटेंड' और 'पानीपत' की शूटिंग में व्यस्त हैं।