1 / 7राधिका आप्टे हमेशा से ही अपने बोल्ड और सेक्सी लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं, इन राधिका फिल्मों में भी खूब धमाल मचा रही हैं।2 / 7हाल ही में राधिका मुंबई में 'नोया ज्वेलरी शॉप' के लॉन्च इवेंट के दौरान नजर आईं, राधिका का बोल्ड लुक देख दर्शकों की नजरें राधिका से हट नहीं रही थी।3 / 7राधिका की अपकमिंग फिल्म 'बम्बईरिया' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, राधिका के अलावा इस फिल्म में सिद्धांत कपूर, अक्षय ओबेरॉय, आदिल हुसैन, शिल्पा शुक्ला और रवि किशन अहम किरदार में नजर आएंगे।4 / 7इससे पहले राधिका फिल्म 'बाज़ार' में नजर आईं थी, इस फिल्म में राधिका के अपोजिट सैफ अली खान, चित्रांगदा सिंह और रोहन महरा लीड में थे।5 / 7राधिका ने फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से अपने करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म में भले ही उनका रोल काफी कम रहा हो, लेकिन आज राधिका बॉलीवुड की दुनिया में काफी बड़ा नाम है।6 / 7बॉलीवुड फिल्मों के अलावा राधिका कई मराठी नाटकों शार्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।7 / 7राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को महाराष्ट्रा के पुणे में हुआ था।