1 / 8जैकलीन फर्नांडिस, अजय देवगन, अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रख रहे हैं, हाल ही में तीनो एक्टर्स मुंबई के वेर्सोवा में जिम सेशन के बाद नजर आए।2 / 8जैकलीन फर्नांडिस जिम सेशन के बाद बिना मेकअप नजर आईं।3 / 8बता दें जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्राइव' के लिए जिम में खूब पसीना बहा रही हैं।4 / 8हाल ही में अजय देवगन ने रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में कैमियो करते हुए नजर आए।5 / 8बता दें इस साल अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' इस साल यानि 2019 में रिलीज होगी।6 / 8इसके अलावा अजय अपनी फिल्म तानी जी: द अनसंग वॉरियर की शूटिंग के चलते भी काफी बिजी चल रहे हैं।7 / 8हाल ही में अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।8 / 8इस फिल्म में अनुपम खेर ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है।