1 / 7लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'लुका छुपी' की बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कमाई के बाद से ही कृति ने अपकमिंग फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग शुरू कर दी है। बॉक्स ऑफिस पर अब तक 'लुका छुपी' 82.51 रुपये की कमाई कर चुकी है।2 / 7फिल्म में कृति के अलावा कार्तिक आर्यन, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।3 / 7इसके अलावा कृति की अपकमिंग 'पानीपत' की शूटिंग इन दिनों खूब जोरों शोरों से चल रही हैं। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन कपूर लीड में नजर आएंगे।4 / 7कृति ने हाल ही में अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख की फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग पूरी की है, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं थी।5 / 7कृति जल्द ही राब्ता डायरेक्टर दिनेश विजन की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा के अपोजिट नजर आएंगी।6 / 7कृति आखिर बार फिल्म 'बरेली की बर्फी' में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं।7 / 7पिछले साल रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'स्त्री' में कृति ने एक आइटम नंबर (आओ कभी हवेली पे) किया था।