1 / 8बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू करने जा रहे हैं। आज इस फिल्म का बेहद रोमांटिक टाइटल ट्रैक रिलीज़ कर दिया है।2 / 8इस गाने में करण देओल और सहर बांबा रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।3 / 8फिल्म 'पल पल दिल के पास' के इस टाइटल ट्रैक को सिंगर अरिजीत सिंह और परंपरा ठाकुर ने अपनी आवाज दी है।4 / 8इस गाने के शानदार लिरिक्स सिद्धार्थ गरिमा ने लिखे हैं और म्यूजिक सचेत परंपरा द्वारा दिया गया है।5 / 8यूट्यूब पर इस गाने को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, महज कुछ देर पहले रिलीज़ हुए इस सॉन्ग को 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।6 / 8करण देओल और सहर बांबा की ये फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।7 / 8करण की इस फिल्म का निर्देशन उनके पापा सनी देओल ने ही किया है।8 / 8सहर बांबा भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।