1 / 8इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर फिजी में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में उनके द्वारा शेयर की गई वॉटर स्पोर्ट्स की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।2 / 8वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पागलपंती' के लिए भी खूब मेहनत कर रही हैं।3 / 8इस फिल्म 'पागलपंती' में इलियाना के अलावा अनिल कपूर और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।4 / 8अनीज बाजमी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 'पागलपंती' 22 नवंबर को रिलीज होगी।5 / 8आखिरी बार इलियाना बॉलीवुड फिल्म 'रेड' में नजर आईं थी।6 / 8इस फिल्म में इलियाना एक्टर अजय देवगन के साथ लीड में थीं।7 / 8इलियाना ने बॉलीवुड में अनुराग बासु की फिल्म 'बर्फी' से कदम रखा था।8 / 8इस फिल्म में इलियाना के अलावा रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल दिखी थीं।