1 / 7राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'ओमर्टा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।2 / 7फिल्म 'ओमर्टा' आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की कहानी पर आधारित है।3 / 7इस फिल्म राजकुमार का लुक देखने लायक है, उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों को भी यह लुक पसंद आएंगा।4 / 7फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है।5 / 7बता दें हाल ही में राजकुमार ने अपनी फिल्म का पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जारी किया था।6 / 7इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2017 में काफी अच्छा रिव्यू मिला था।7 / 7यह फिल्म 20 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।