1 / 7लीजिए फैंस की बेताबी को देखते हुए मेकर्स ने आज यानि 29 मार्च को प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म 'नोटबुक' को रिलीज़ कर दिया है। दोनों स्टार्स ने अपनी फिल्म के प्रमोशन का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया है।2 / 7फिल्म 'नोटबुक' रिलीज़ से एक दिन पहले नूतन बहल और जहीर इकबाल मुंबई के जुहू में दिखे।3 / 7प्रनूतन और जहीर की इस फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।4 / 7प्रनूतन और जहीर इस फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहे हैं।5 / 7प्रनूतन बॉलीवुड एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं।6 / 7जहीर इकबाल के पिता सलमान खान के काफी अच्छे दोस्त हैं।7 / 7फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है, इससे पहले नितिन 'फिल्मिस्ता' और 'मित्रों' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।