1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल एक अपनी कातिलाना अदाओं का तड़का लगाते हुए मुंबई के बांद्रा में लंच एन्जॉय करने के बाद बेहद खास अंदाज में दिखीं।2 / 8इस दौरान निधि सफेद कलर के टॉप के साथ शॉर्ट्स में नजर आईं, इस दौरान उनका बोल्ड लुक कोई एक बार देख ले तो देखता ही रह जाए।3 / 8बॉलीवुड में निधि ने सब्बीर खान की फिल्म 'मुन्ना माइकल' से डेब्यू किया था।4 / 8इस फिल्म में निधि टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मुख्य भूमिका में दिखीं थी।5 / 8निधि की डेब्यू फिल्म 'मुन्ना माइकल' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई हो लेकिन इस फिल्म में निधि की एक्टिंग ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था।6 / 8बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद निधि तेलुगू फिल्म 'सव्यसाची' में नजर आईं थी।7 / 8कुछ समय पहले खबरें आईं थी कि निधि इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं।8 / 8लेकिन बाद में निधि ने इस बार से साफ इंकार कर दिया था।