1 / 6नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म 'मर्डर मुबारक' का टीजर रिलीज कर दिया है, टीजर में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे साथ में नजर आ रहे हैं।2 / 6इन सितारों की लिस्ट में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और विजय वर्मा जैसे सितारे हैं।3 / 6फिल्म मर्डर मुबारक 15 मार्च को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज होने जा रही है।4 / 6फिल्म मर्डर मुबारक का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है, ये एक हॉरर कॉमेडी और थ्रिलर फिल्म है।5 / 6फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है, फिल्म ने हस्ते हुए चेहरों के पीछे कोई हत्यारा छिपा हो सकता है।6 / 6टीजर में सारा बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं, सारा इससे पहले भी कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ चुकी हैं।