1 / 9ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' का दमदार टीज़र रिलीज हो चुका है।2 / 9'मुल्क' फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। 3 / 9फिल्म के टीज़र में ऋषि कपूर को एक आरोपी और तापसी पन्नू को उनके वकील की भूमिका में दिखाया गया है।4 / 9 फिल्म में ऋषि कपूर के किरदार का नाम मुराद अली मोहम्मद है। वहीं तापसी के किरदार का नाम आरती मोहम्मद है।5 / 9इस फिल्म में ऋषि कपूर और उनके परिवार पर देशद्रोही होने का इल्जाम लगा है।6 / 9इस फिल्म में आशुतोष राणा भी वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं। 7 / 9ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की 'मुल्क' में कई ऐसे डायलॉग्स हैं जो इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं।8 / 9कुछ ही देर में फिल्म 'मुल्क' के इस टीज़र वीडियो को करीब 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है9 / 9अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मुल्क' 3 अगस्त को रिलीज होगी।