1 / 10सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत की टीजर रिलीज हो गया है। 2 / 10इस टीजर में सलमान खान का दमदार लुक देखने को मिल रहा है।3 / 10टीजर की शुरुआज होती है ट्रेन से जिसमें बैकग्राउंग में सलमान खान की आवाज सुनाई देती है वह कहते नजर आते हैं कि मुझसे मेरी जाति ना पूछे। 4 / 10टीजर की शुरुआज होती है भारत-पाकिस्तान के बंटवारे वाले सीन से, जिसके बाद पता चल जाता है कि फिल्म में सलमान खान का नाम भारत ही है। 5 / 10 3-4 सेकेंड में उनके अलग-अलग लुक को दिखला देते हैं। 6 / 10फिल्म में सलमान खान के कई रंग देखने को मिलेंगे।7 / 10फिल्म की कहानी आजादी के वक्त की है और शायद इसीलिए मेकर्स ने फिल्म के टीज़र को गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज़ किया है8 / 10सलमान खान ने 26 की जगह 25 को फिल्म के टीजर को रिलीज करते हुए फैंस को सबसे बड़ा सरप्राइज दिया है। 9 / 10'भारत' को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है और यह कोरियन फिल्म 'ओड टु माय फादर' की रीमेक है10 / 10फिल्म में तबू और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे। ये ईद पर होगी रिलीज