1 / 6फिल्म गदर 2 का गाना 'मैं निकला गड्डी ले के' रिलीज हो गया है।2 / 6गाने में एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी धमाल मचा रही है।3 / 6फिल्म का नया गाना 'मैं निकला गड्डी ले के' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।4 / 6फिल्म में तारा सिंह और बेटे जीते (उत्कर्ष) की जोड़ी जमकर डांस करती नजर आ रही है।5 / 6साथ ही दोनों बाइक पर बैठ कर गाना गाते भी नजर आ रहे हैं।6 / 6फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।