1 / 7फिल्म 'लुका छुपी' स्टार कार्तिक आर्यन हाल ही में मुंबई के मशहूर थिएटर गेटी गैलेक्सी में फैंस के बीच नजर आए।2 / 7कार्तिक की फैंस फॉलोइंग देख एक बार तो शायद आपको भी यकीन ना हो लेकिन यह सच फैंस के बीच कार्तिक ने खूब मस्ती भी की।3 / 7बता दें एक मार्च को कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लुका छुपी' सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है।4 / 7इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं।5 / 7इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ से ज्यादा की जबरदस्त कमाई की है।6 / 7बता दें इस फिल्म से पहले कार्तिक फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में नजर आए थे।7 / 7कार्तिक ने फैंस के बीच सेल्फी भी क्लिक कराई।