1 / 8वेब सीरीज 'लैला' में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दिलों में जगह बना चुकीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने एक बार फिर बोल्ड फोटोशूट कराकर कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।2 / 8व्हाइट कलर की इस आउटफिट में हुमा बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं।3 / 8हुमा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर फैंस के बीच अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती रहती हैं।4 / 8हुमा कुरैशी की इस वेब सीरीज 'लैला' को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया था। इस वेब को बनाने में शंकर रमन और पवन कुमार की मदद दीपा ने ली थी।5 / 8हुमा कुरैशी ने 'लैला' में शालिनी रिजवान चौधरी का किरदार निभाया था।6 / 8हुमा के अलावा राहुल खन्ना, सीमा बिस्वास, संजय सूरी और आकाश खुराना भी इस सीरीज में अहम किरदार में नजर आए थे।7 / 8हुमा आखिरी बार साउथ की फिल्म 'काला' में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आईं थी।8 / 8हुमा जल्द ही हॉलीवुड की फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' दिखाई देंगी।