1 / 7कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अर्जुन पटियाला' को लेकर लगातार चर्चा में हैं।2 / 7मंगलवार की शाम कृति सैलून से निकलते हुए मम्मी नीता के साथ काफी अलग अंदाज में दिखीं।3 / 7कृति सेनन के साथ फिल्म 'अर्जुन पटियाला' वरुण शर्मा और पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ दिखेंगी।4 / 7इस फिल्म के ट्रेलर को गानों को दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं।5 / 7कृति इस फिल्म के अलावा 'हाउसफुल 4' और 'पानीपत' में भी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेंगी।6 / 7'हाउसफुल 4' में कृति के साथ लीड रोल में अक्षय कुमार, कृति खरबंदा और बॉबी देओल लीड रोल में दिखेंगे।7 / 7'पानीपत' में कृति के अलावा अर्जुन कपूर एयर संजय दत्त अहम किरदार में होंगे।