1 / 6Kathanar साउथ की हॉरर फिल्म है और खबरों की मानें तो कतानार साल 2024 में रिलीज होने जा रही है।2 / 6फिल्म कतानार से साउथ की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी अपना मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं।3 / 6अनुष्का शेट्टी इससे पहले साउथ की हिट फिल्म बाहुबली से फैंस के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़ चुकी हैं।4 / 6हाल ही में अनुष्का शेट्टी फिल्म 'मिस शेट्टी मिस्टर पोलिशेट्टी' में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।5 / 6सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनुष्का शेट्टी ने फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ की फीस ली है।6 / 6Kathanar मूवी एक फैंटेसी थ्रिलर बताई जा रही है, कुछ समय पहले ही फिल्म का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की फिल्म बाहुबली और पुष्पा जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर दे सकती है।