1 / 11हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ का सेलिब्रेशन हुआ। सेलिब्रेशन में कई सेलेब्स नजर आए जिनमें अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर समेत बॉलीवुड के सितारे पूजा करने पहुंचे2 / 11सुनीता इस खास दिन पर बहुत ही प्यारी लग रही थीं, वहीं, अनिल कपूर जींस और शर्ट में नजर आए3 / 11समीर सोनी यहां अपनी पत्नी नीलम के साथ पहुंचे थे,वह पिंक कलर के सूट में नजर आईं4 / 11महिमा और संजय इस दौरान साथ में खुश और खूबसूरत नजर आए। महिमा ने भी पिंक कलर का सूट पहना था5 / 11अभिनेता चंकी पांडे भी अनिल के यहां अपनी पत्नी के साथ पहुंचे 6 / 11करवा चौथ मनाने अनिल के घर रवीना टंडन लाल कलर की ड्रेस में पहुंचीं7 / 11अनुपम खेर और किरण खेर भी यहां पहुंचे, किरण बेहर सिंपल और अकृर्षिक रूप में नजर आईं8 / 11अभिनेत्री पद्मिनी कोलहापुरी भी अपने पति के साथ पूजा करने पहुंची9 / 11निर्देशक डेविड धवन व उनकी पत्नी भी अनिल के यहां पहुंचे थे।10 / 11ऋषि कपूर की बहन और करीना-करिश्मा की बुआ रीमा जैन भी अपने पति के साथ नजर आईं11 / 11अनिल के यहां इस खास दिन को मनाने सितारों का तांता लगा