सनी देओल से कम नहीं बेटे करण देओल, पहली फिल्म से ही कर दिया सभी को दिवाना
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 27, 2019 16:28 IST2019-11-27T16:28:28+5:302019-11-27T16:28:28+5:30

करण देओल, फिल्म स्टार सनी देओल के बेटे हैं।

आज करण देओल का जन्मदिन है।

हाल ही में उन्होंने फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

करण बचपन में काफी क्यूट थे और वह घरवालों के क्लोज थे

करण का जन्म 27 नंवबर 1990 में हुआ था, वह पहली ही फिल्म से फैंस के बीच था गए थे

करण ने 2013 में यमला पगला दीवाना 2 में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था

सनी की तरह से ही करण भी अच्छी एक्टिंग करते हैं

वह दादा धर्मेंद्र के काफी करीब हैं, इस बात का खुलासा वह खुद कई इंटरव्यूज में कर चुके हैं

















