1 / 7चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिंग भैरवी देवी के दर्शन किए हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)2 / 7कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमे वह मंदिर में देवी की पूजा करते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)3 / 7इन तस्वीरों में कंगना रनौत गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई लिंग भैरवी के मंदिर में पूजा अर्चना करती दिखाई दे रही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)4 / 7तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने फैंस को चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन पर शुभकामनाएं भी दी हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)5 / 7कंगना रनौत ने लिखा की, चैत्र के अंतिम नवरात्रि की सबको हार्दिक शुभ कामनाएं, आज मैंने लिंग भैरवी के मंदिर में पूजा और ध्यान की...बहुत लोग ये समझते हैं कि सिर्फ भूखे रहना उपवास होता है, पेट खाली इसीलिये रखते हैं ताकि ऊर्जा का भाव कुंडलिनी के मध्यम से ऊपर के चक्रों में हो... ना कि सिर्फ मूलाधार और स्वादिस्तां में रहे, जहां अधिकार ऊर्जा की साड़ी खपत होती है... भारी खाना नहीं खाना तो एक मध्यम है किसी उद्देष्य तक पहुचने का भूके रहना कोई अपने आप में उद्देश्य नहीं है...। (फोटो: इंस्टाग्राम)6 / 7उन्होंने आगे लिखा, इस लिए आराधना और साधना दोनो ही जरूरी हैं... क्या आपने उपवास के साथ साधना/ध्यान की? (फोटो: इंस्टाग्राम)7 / 7कंगना रनौत ने फैंस को राम नवमी के पर्व की भी बधाईयां दी हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)