1 / 6विजय वर्मा की नई वेब सीरीज कालकूट का ट्रेलर रिलीज हो गया है।2 / 6लस्ट स्टोरीज 2 के बाद अब ओटीटी पर Kaalkoot से फिर धमाल मचाने को तैयार हैं विजय वर्मा।3 / 6विजय वर्मा पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं और एसिड अटैक का केस सॉल्व करते नजर आने वाले हैं।4 / 6विजय वर्मा की 'कालकूट' 27 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।5 / 6इस वेब सीरीज को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे।6 / 6वेब सीरीज में विजय वर्मा के साथ मिर्जापुर एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी, सीमा बिस्वास और गोपाल दत्त भी हैं।