1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान हाल ही में बोल्ड अंदाज के साथ मुंबई के बांद्रा में दिखीं, इस दौरान डेनिम शर्ट के साथ स्कुल्ट में सोनल का लुक तारीफे काबिल है।2 / 8सोनल आखिरी बार जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में नजर आईं थी।3 / 8इस फिल्म में सोनल के अलावा ईशा गुप्ता, दीपिका कक्कड़, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी, जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार मौजूद थे।4 / 8सोनल भले ही इन दिनों किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद सोनल अक्सर स्पॉट होती रहती हैं।5 / 8सोनल ने बॉलीवुड में डेब्यू महेश भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म 'जन्नर' से किया था।6 / 8इस फिल्म में सोनल के साथ लीड रोल में इमरान हाशमी थे।7 / 8सोनाली बॉलीवुड फिल्मों के अलावा साउथ की फिल्मों में भी धमाल मचा चुकी हैं।8 / 8बॉलीवुड में डेब्यू करने से सोनल मशहूर सिंगर और डायरेक्टर हिमेश रेशमिया की एल्बम 'आप का सुरूर' में नजर आईं थी।