1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान हाल ही में बांद्रा में जिम के बाहर बेहद हॉट अंदाज में स्पॉट हुई हैं।2 / 8सोनल घंटो जिम में पसीना अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए बहा रही हैं।3 / 8हाल ही में सोनल फिल्म 'पलटन' में नजर आईं थी।4 / 8बता दें सोनल ने फिल्म 'जन्नत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।5 / 8इस फिल्म में सोनल के अपोजिट इमरान हाश्मी नजर आये थे।6 / 8इसके बाद सोनल फिल्म 3 जी में निल नितिन मुकेश के अपोजिट नजर आईं थी।7 / 8हिंदी फिल्मों के अलावा सोनल तेलुगु फिल्म 'रेनबो' में भी नजर आ चुकी हैं। 8 / 8सोनल मिस फेमिना मिस इण्डिया की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं।