1 / 6एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Susant Singh Rajput) के निधन के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं2 / 6सुशांत के निधन के 5 दिन बाद इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को मैमोरी बना दिया है, इंस्टाग्राम (Instagram) ने उनके नाम के आगे रिमेंबरिंग (Remembering) लिख दिया है3 / 6 इसके साथ ही अब उनका अकाउंट एक यादगार के तौर पर इंस्टाग्राम पर रहेगा4 / 6 इंस्टाग्राम (Instagram) की पॉलिसीज के मुताबिक, किसी भी सेलिब्रिटी की मौत के बाद उनके अकाउंट को मेमोरलाइज्ड कर दिया जाता है5 / 6साथ ही स्टार के नाम के आगे रिमेंबरिंग लिख दिया जाता है6 / 6मेमोरलाइज्ड अकाउंट्स होने के बाद एक तरह से अकाउंट के सभी राइट्स खत्म कर दिए जाते हैं,सुशांत के अकाउंट में अब किसी भी तरह के परिवर्तन नहीं किए जा सकेंगे,न तो अब कोई भी फोटो और वीडियो अपलोड की जा सकेगी न ही रिमूव की जा सकेगी