Ikkis Box Office Collection Day 4: रविवार को बदला खेल? चौथे दिन फिल्म इक्कीस की कमाई में उछाल

By संदीप दाहिमा | Updated: January 5, 2026 14:58 IST2026-01-05T14:52:33+5:302026-01-05T14:58:13+5:30

Next

Ikkis Box Office Collection Day 4: अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती नजर आ रही है।

फिल्म में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र का रोल भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, धर्मेंद्र के फैंस उनकी दमदार एक्टिंग देखकर इमोशनल नजर आ रहे हैं और फिल्म की कहानी की सराहना भी कर रहे हैं।

वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म इक्कीस पहले तीन दिनों तक कोई खास कमाई नहीं कर पाई है, बॉक्स ऑफिस पर इक्कीस को धुरंधर से कड़ी टक्कर मिल रही है।

निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ने संडे को फिल्म ने करीब 5 करोड़ की कमाई की है ये आंकड़ा सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

फिलहाल अभी तक इक्कीस का कुल कलेक्शन 20 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। वहीं फिल्म इक्कीस के लिए और मुश्किल होने वाली है क्यों की 9 जनवरी को साउथ की दो बड़ी फिल्में 'द राजा साहब' और 'जन नेता' रिलीज होने जा रही हैं।

बता दें फिल्म इक्कीस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इससे पहले स्त्री 2 और छावा जैसी सुपरहिट फिल्में भी बन चुकी हैं। वायरल रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म इकीस का बजट करीब 60 करोड़ रुपये के आसपास है।