1 / 8ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।2 / 8जन्मदिन के खास दिन को ऋतिक रोशन ने फैंस और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। 3 / 8वह अपने फैंस के साथ मिले मिले और अपना जन्मदिन मनाया4 / 8ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सैकड़ों फैंस उनके अपार्टमेंट के बाहर नजर आए। 5 / 8इस दौरान ऋतिक रोशन ने फैंस से साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाईं।6 / 8ऋतिक के बर्थ डे पर पूर्व पत्नी समेत बॉलीवुड सितारों का भी जमावड़ा लगा रहा7 / 8एक्सवाइफ के भाई और अभिनेता जायद खान भी इस पार्टी में पहुंचे थे8 / 8बर्थडे पार्टी में उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान से लेकर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, कनिका कपूर और मीरा राजपूत सहित बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए। इन सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।