1 / 6बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल के जन्मदिन पर फिल्म 'हेलीकॉप्टर इला' का ट्रेलर रिलीज हुआ। 2 / 6काजोल इस फिल्म में सिंगल मदर की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। वो अपने बेटे के साथ कॉलेज जाती हैं। 3 / 6ट्रेलर काफी मजेदार है। इसमें नेहा धूपिया एक शो की जज की भूमिका में दिख रही हैं। 4 / 6काजोल 44 वें जन्मदिन पर यह ट्रेलर रीलिज हुआ। इससे पहले 2015 आई फिल्म दिलवाले में दिखीं थी। 5 / 66 / 6यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।