1 / 9एक्स मिस एशिया पेसेफ़िक दीया मिर्जा का आज 37वां जन्मदिन है। बॉलीवुड में 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म के बाद दीया दर्शकों के बीच काफी फेमस हुई थीं।2 / 9दीया मिर्जा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को जर्मन ग्राफिक डिज़ाइनर फैंक हैंडरिच के घर हुआ था। उनकी मां दीपा एक बंगाली हिन्दू हैं।3 / 9दीया की मां के पहले पति की मृत्यु के बाद उन्होंने दूसरा विवाह अहमद मिर्जा के साथ किया। इसी के चलते दीया के नाम के पीछे मिर्जा सरनेम जुड़ गया।4 / 9दीया को बचपन से ही एक्टिंग, मॉडलिंग और सजने संवरने का शौक था जिसके चलते उन्होंने छोटे छोटे टीवी एड्स से अपने करियर की शुरुआत की।5 / 9'लिप्टन टी', 'इमामी' प्रोडक्ट के टीवी एड्स ने दीया को इन्सुट्री में पॉपुलर बनाया। साल 2000 में दीया ने मिस एशिया पेसेफ़िक का खिताबा जीता और देश का नाम रोशन किया6 / 9इस खिताब के अलावा उस साल दीया को मिस ब्यूटीफुल स्माइल और मिस क्लोज अप स्माइल का भी खिताब मिला था।7 / 9साल 2005 में दीया मिर्जा को ग्रेट वुमेन एचीवर का खिताब भी हासिल हुआ था। इन खिताबों ने धीरे धीरे दीया को इंडस्ट्री में बेहद मजबूत पकड दिलाई।8 / 9दीया की सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई फिल्म रहना है तेरे दिल में साल 2001 में आई थी। इस फिल्म में आर माधवन के साथ दीया के दमदार लव केमिस्ट्री देखने को मिली थी।9 / 9बहरहाल दीया बॉलीवुड में टॉप की एक्ट्रेस तो नहीं बन पाईं लेकिन आज भी कई ब्यूटी और सामाजिक इवेंट्स के दौरान दीया मिर्जा को खास तवज्जो दी जाती है।