बर्थडे स्पेशल: डेब्यू के पांच साल बाद मिला था अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर, जानें जूनियन बच्चन की अनसुनी बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 5, 2019 07:27 AM2019-02-05T07:27:07+5:302019-02-05T09:09:00+5:30

Next

हिन्दी फिल्म जगत में अभिषेक बच्चन की पहचान जूनियर बच्चन के तौर पर की जाती है। इसका कारण है कि वो मेगास्टार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस व राजनेता जया बच्चन के बेटे हैं।

बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिषेक बचपन में डिसलेक्सिया बीमारी से पीड़ित थे। इस बीमारी पर आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' (2007) आ चुकी है।

अभिषेक ने रिफ्यूजी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत 2000 में की थी

इसके बाद बंटी और बबली , , गुरू, दोस्तान, बोल बच्चन और साल हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में आई जो सफल रही।

जूनियर बच्चन को साल 2005 में आई फिल्म युवा और सरकार, 2006 में आई कभी अलविदा ना कहना के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्‍टर का अवॉर्ड मिला।

अभिषेक की फिल्म 'पा' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।

अभिषेक खेल को काफी बढ़ावा देते हैं और फुटबाल टीम भी उन्होंने खरीदी हुई है

साल 2004 से आई फिल्म 'धूम' उनके करियर की शानदार फिल्म मानी जाती है

अभिषेक और करिश्मा की सगाई की खबरें भी खूब सुर्खियों में रही थीं। हालांकि, बाद में दोनों की सगाई टूट गई। फिर 'धूम 2' की शूटिंग के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था आज दोनों पति पत्नी हैं