1 / 9शाहिद कपूर और मीरा राजपूत आज अपनी तीसरी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं।2 / 9जबसे मीरा शाहिद की जिंदगी में आईं है, तबसे उनका फिल्मी करियर और उनकी लाइफ एकदम बदल गई है।3 / 9जिस दिन यह खबर सामने आई, कि शाहिद कपूर दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से शादी कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर हर तरफ बस इन्हीं दोनों की चर्चा रही थी।4 / 9शाहिद कपूर से शादी होने के बाद बॉलीवुड में भी हर तरफ बस मीरा की चर्चा होने लगी।5 / 9शाहिद और मीरा की जोड़ी को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक माना जाता है।6 / 9शाहिद और मीरा दोनों ही सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं, दोनों अपनी सेल्फीज अक्सर पोस्ट करते रहते हैं।7 / 9मीरा और शाहिद की शादी को लेकर तरह तरह की बातें भी बनी कि, क्या मीरा स्टारडम को हैंडल कर पाएंगी या नहीं।8 / 9लेकिन अपनी अदाओं और स्टाइलिश अवतार से मीरा ने सबकी बोलती बंद की।9 / 9शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की एक बेटी भी है, जिसका नाम मिशा है।