1 / 5Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सीरियल में सई चव्हान निवास में एंट्री करने जा रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5दर्शक सई और विराट को साथ देखना चाहते हैं, अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है, भवानी काकू खुद सई को घर वापस लाने का प्लान बना रही हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5सई विराट के साथ वापस तो आ रही है मगर कुछ शर्तो के साथ, सई विराट के सामने कुछ शर्ते रखती हैं और विराट कहता है मुझे सब मंजूर है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5इसके बाद सई कहती है अगर कोई और मेरी जिंदगी में आ गया तो, विराट इसपर भी हां कह देता और बाद में सोच में पड़ जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5वहीं शो में विनायक खुद को कमरे में लॉक करलेगा और अपनी बातें विराट से मनवाएगा, साथी ही भवानी काकू सई के घर जाकर सवी के विराट का सच बताती नजर आने वाली हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)