1 / 7बॉलीवुड की फिल्मों ज्यादातर सभी तरह के किरदार निभानेवाले अमरीश पुरी के पोते अब जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।2 / 7सबसे पहले तो बता दें, इस डैशिंग बॉय का नाम है वर्धन।3 / 7अमरीश पूरी के बेटे भले ही फिल्मों में नहीं आए, लेकिन इन दिनों उनका पोता बॉलीवुड में आने के लिए इस समय कड़ी मेहनत कर रहा है।4 / 7खबरों की मानें तो वर्धन जल्दी ही प्रोडूसर जयंतीलाल गड़ा की एक फिल्म से डेब्यू करेंगे।5 / 7यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी और फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।6 / 7गड़ा ने इससे पहले 'कहानी' और 'शिवाय' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं।7 / 7वर्धन का कहना है कि 'पहले वो जयंती भाई की एक पीरियड ड्रामा से डेब्यू करने वाले थे'। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से वो फिल्म आगे नहीं बढ़ी, लेकिन इन दिनों वो इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।