1 / 5टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5आने वाले एपिसोड में विराट और पाखी अपने बेटे वीनू को सई से छिपाते नजर आ रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5सई अपने बेटे वीनू से मिलने के लिए मौके की तलाश में है, प्रोमो में दिखाया जा रहा है की सई विनायक को अपने साथ छत पर ले जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5सई वीनू को बचपन की तस्वीर दिखाती है तभी विराट और पत्रलेखा वहां आ जाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5वहीं सीरियल में दिखाया जा रहा है की सई अपनी बेटी सवि की क्लास में बतौर टीचर आती है और बच्चों को मदर्स डे के बारे में बताती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)