GHKKPM: सई और विराट को मिली पाखी की लाश? विनायक की बिगड़ी तबीयत

By संदीप दाहिमा | Published: May 10, 2023 05:18 PM2023-05-10T17:18:53+5:302023-05-10T17:21:54+5:30

Next

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आपने देखा की सई डॉक्टर सत्या से शादी कर लेती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इधर चव्हाण निवास से पाखी कहीं चली जाती है वहीं सई को विनायक अपने जन्मदिन पर चव्हाण निवास आने का इनविटेशन देगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सई विनायक के बर्थडे में जाने का प्लान बनाती है और सत्या हॉस्पिटल में कुछ लोगों के साथ डिनर का प्लान करता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सत्या सई को सलाह देता है की जल्दबाजी में ऐसा कोई फैसला न करे की जिससे आगे चलकर लोगों को तकलीफ हो। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं शो में देखने को मिलेगा की सई और विराट को एक औरत की लाश मिलने वाली है, जिसकी शिनाख्त के लिए उन्हें हॉस्पिटल जाना होगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)