1 / 5टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आप को देखने को मिलेगा की सई अपनी बेटी सवि को लेकर घर से भाग जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5वहीं जब विराट को पता चलता है तो विराट सई और सवि की तलाश में निकल पड़ता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5शो में आप को देखने को मिलेगा की सई DIG सर से मदद मांगेगी और कहेगी की किसी वजह से मैंने चव्हाण निवास छोड़ दिया है और विराट मुझे तलाश रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5सई डीआईजी से कहती है की विराट अपनी पॉवर का इस्तेमाल मुझे तलाशने में लगा सकता है तो आप उसे कैसा करने से रोक सकते हैं और डीआईजी सर मान जाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5इधर घर में भवानी काकू पाखी को समझाती है की विराट को तलाक दे कर उसे आजाद कर दे, मगर पाखी नहीं मानती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)