1 / 6सोशल मीडिया पर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6प्रोमो में दिखाया जा रहा है की कैसे पाखी आकर सई की बनाई रंगोली को बिगाड़ देती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6इसके बाद पाखी सई को अपने घर से चले जाने के लिए कहती है और अपनी जिदंगी से बाहर रहने को कहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6सई भी पाखी को जवाब में कहती है की 'अब तुम कुछ भी सही नहीं कर सकती, क्योंकी तुम्हारी आदत है दूसरों की चीचों को छिनना और उसे बिगड़ना, अब कुछ नहीं हो सकता है'। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की सई और सवि होली पर डांस करेंगी और विराट सई के लिए गिफ्ट लाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6इसके साथ ही आज के एपिसोड में आपने देखा की कैसे सई विराट को गुंडा समझ कर डंडे से उसकी धुनाई कर देती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)