1 / 8फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई के प्लश होटल में किया गया।2 / 8ग्रांड फिनाले में तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब पर जीत लिया है।3 / 8फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स के नाम की घोषणा की गई।4 / 8ग्रांड फिनाले में तेलंगाना की मानसा ने जहां मिस इंडिया का क्राउन जीता वहीं मान्या सिंह और मनिका शोकंद फर्स्ट व सेकेंड रनर-अप रहीं।5 / 8मिस इंडिया 2020 मानसा वाराणसी 23 साल की हैं। इससे पहले वे मिस तेलंगाना भी रह चुकी हैं।6 / 8कोरोना की वजह से फेमिना मिस इंडिया 2020 कॉन्टेस्ट को डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया, ये मिस इंडिया 2020 का 57 वां संस्करण था।7 / 8बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने इस इवेंट को होस्ट किया जबकि नेहा धूपिया इस मेगा इवेंट की ऑफिशियल पेंजेन्ट रहीं।8 / 8पुलकित सम्राट और चित्रांगदा सिंह इस फिनाले इवेंट के पैनलिस्ट रहे और वाणी कपूर इस रात की स्टार परफॉर्मर रहीं।