1 / 7इन दिनों हरियाणा, पंजाब और देश के अलग-अलग हिस्सों के किसान सरकार के नए कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में देश की जनता के साथ-साथ पंजाब इंडस्ट्री के सेलेब्रिटी किसानों के प्रति अपना समर्थन दिखा रहा हैं, वही अब कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी किसानों को सपोर्ट करते हुए दिख रहे है.2 / 7प्रियंका चोपड़ा किसानों को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया कि 'वह हमारे खाने के सिपाही हैं. उनके डर को कम करने की जरूरत है. उनकी उम्मीदों को पूरा करने की जरूरत है. एक लोकतंत्र के रूप में हमें इस मुश्किल को जल्द सुलझाना चाहिए.'3 / 7सोनम कपूर ने किसान आंदोलन की फोटोज शेयर करते हुए सोनम कपूर ने Daniel Webster की कही बात को दोहराया. उन्होंने लिखा था- ''जब जुताई शुरू होती है तो दूसरे आर्ट्स भी उसके पीछे चलते हैं. इसलिए किसान मानव सभ्यता के संस्थापक हैं.''4 / 7सोनू सूद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए किसानों को सपोर्ट कर रहे हैं. वह ट्वीट करके देशवासियों को बता रहे हैं कि किसानों की वजह से ही हम खाना खा पाते हैं. 5 / 7बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट किया था- ''अगर आपने आज खाना खाया तो एक किसान को शुक्रिया कहिये. मैं मेरे देश के किसानों के साथ खड़ा हूं.''6 / 7हनी सिंह ने किसानों के लिए दुआ मांगी थी. हनी ने समर्थन दिखाते हुए लिखा था कि मेरी दुआएं मेरे किसान भाइयों के साथ है. भगवान उनका भला करे. 7 / 7चित्रांगदा सिंह ने किसानों के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए कहा था कि उनकी सुरक्षा जरूरी है. ये बात मतलबी जरूर लगेगी लेकिन यह हमारी खुद की भलाई के लिए है. वो मेहनत करके, खून-पसीना बहाकर हमारा ही पेट भरते हैं.